एस.बी.एस. के छात्रो ने नुक्कड़ नाटक से बताए मोबाईल के दुश्परिणाम
स्थानीय सरदार भगत सिंह एकेडमी के प्राइमरी और प्री प्राइमरी के
छात्र/छात्राओं ने मोबाईल एडिक्षन पर नाथद्वारा के विभिन्न
चैराहो पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें मोबाईल के अधिक
प्रयोग से होने वाले दुश्प्रभाव को बताया गया। नन्हें-ंउचयमुन्ने
छात्रों द्वारा गुंजोल, कोठारिया, केसुली व करोली आदि स्थानों पर
नाटक का प्रदर्षन कर बताया की मोबाईल ने जहाँ लोगो के जीवन को
सुखमय बनाया है वही इसने कई बीमारियों को भी जन्म दिया है।
मोबाईल से निकलने वाला रेडिएषन सभी के स्वास्थ्य व मस्तिश्क के लिए
घातक है, मोबाईल के अधिक प्रयोग से सिर दर्द, आँखों से पानी आना,
अनिद्रा, आँखे जलना आदि समस्या उत्पन्न हो रही है। मोबाईल के
अधिक प्रयोग से षिक्षा और खेलकुद से दुर होते जा रहे है। इसलिए
मोबाईल का उपयोग आवष्यकता पड़ने पर ही करना चाहिए हो सके तो
मोबाईल को षरीर से दूर रखना चाहिए। उक्त दुश्परिणामों को
छात्रों ने बडे हि मोहक अन्दाज में अभिनय कर दर्षकों को जागरूक
किया। विद्यालय के संस्थापक नरेष कुमार प्रजापत ने बताया की इस नुक्कड़
नाटक का मंचन और भी कई जगह कीया जायेगा। जिससे लोगो को
मोबाईल के दुश्परिणामों की जानकारी मिल सके।