World Peace Sports Week 2022-23
“World Peace Sports Week 2022-23” के पहले दिन हुऐ रोचक मुकाबले
सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान, नाथद्वारा में खेलकूद प्रतियोगिता वर्ल्ड
पीस स्पोटर्् वीक 2022-23 का रंगारंग एवं शानदार आगाज़ स्थानीय विद्यालय
धारचा में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सस्थांन के संरक्षक श्री भँवर
लाल जी प्रजापत अध्यक्षता श्री माँगीलाल जी समिदिया ने की। उद्घाटन समारोह में
कक्षा 8 की बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। संस्थापक श्री नरेश प्रजापत ने
विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। संरक्षक भँवरलाल प्रजापत
ने बालकों को भाईचारे के साथ खेलने की शपथ दिलाई। वि़द्यालय के अध्यक्ष
श्री माँगीलाल जी समिदिया ने फ््लेग होस्टींग कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम
का संचालन विद्यालय की कोमल प्रजापत एवं प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली ने किया।
संस्थान के प्रबंधक श्री यशवन्त कुमार प्रजापत ने बताया की प्रतियोगिता के प्रथम दिन
50 मीटर रेस छात्रा वर्ग मे साक्षी कुँवर प्रथम , सुमन बलाई द्वितीय छात्र वर्ग मे
विवान रेगर प्रथम, राजवीर मीणा द्वितीय। 100 मीटर रेस छात्रा वर्ग मे साक्षी कुँवर
प्रथम पूजा गमेती द्वितीय छात्र वर्ग मे गौरव राज प्रथम, गर्वित मेघवाल द्वितीय। 200
मीटर रेस छात्रा वर्ग मे हिमांशी कुँवर प्रथम , चेतना मीणा द्वितीय, छात्र वर्ग मे
दिव्याशु सुथार प्रथम , नितेश वर्मा द्वितीय रहा। 400 मीटर रेस छात्र वर्ग मे लक्ष्यराज
सिंह प्रथम , रोनक मेघवाल द्वितीय रहा। इसी प्रकार 600 मीटर रेस छात्र वर्ग मे हर्ष
राज सोलंकी प्रथम एवं ललीत सिंह द्वितीय रहे। रिंग थ्रो छात्रा वर्ग मे साक्षी कुँवर
प्रथम , चेतना मीणा द्वितीय एवं अंजली प्रजापत तृतीय रही। छात्र वर्ग मे अयान प्रथम ,
हिमांशु माली व शिवम मेघवाल द्वितीय एवं लक्की यादव तृतीय रहै। दुसरे दिन के
खेलों के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए ऐश्वर्य शर्मा ने बाताया कि 20 दिसम्बर
2022 को कबड्डी , बलुन रेस , बलुन इनक्रीज तथा एक मैत्री पूर्ण क्रिकेट
प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे
विद्यालय के श्री अनिल जीनगर , श्री फारूख हुसैन , श्री राकेश जोशी , श्री तरूण कुमार
जोशी, साजन माली, श्री ऐश्वर्य शर्मा, श्रीमती जमना कुमावत , सुशीला माली, सलमा ,
नीतु सना-सजय्य , दिपिका कुँवर , सोनम कुमावत, हेमलता वर्मा, प्रिया पालीवाल , प्रतिमा
सना-सजय्य, सुश्री राधिका शर्मा , श्रीमती कोशल्या , आदि उपस्थित रहे।