“World Peace Sport’s Meet 2025” का आगाज

सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में खेलकुद प्रतियोगिता वर्ल्ड पीस स्पोर्ट्स वीक 2025 का रंगारंग आगाज। नगर के भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप काबरा, देवकीनन्दन गुर्जर (काका साहब) व पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर श्री नितेश जी, जिला क्रिकेट संघ के शेन्की गुर्जर ने मुख्य अतिथि की भुमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली की अध्यक्षता में उद्धघाटन समारोह प्रारम्भ हुआ। दोप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ उद्घाटन घोषणा पढ़कर मुख्य अतिथियों द्वारा एस.बी.एस. प्रिमियर लीग 2025 कार्यक्रम की शुरूआत की गई। संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत ने विद्यार्थियो को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। सहप्रबन्धक यशवन्त कुमार प्रजापत ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता में एस.बी.एस. सुपर किंग न रायल्स को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। एस.बी.एस. जूनियर ने हिन्दी माध्यम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। छात्रा वर्ग में अगेजी माध्यम की छात्राओं न बाजी मारी। विघालय के खेल प्रभारी श्री धर्मेन्द्र गौरवा व विष्णु कुमावत ने बताया की 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट मे बालक बालिकाओं की कबड्डी, जूनियर व सीनियर वर्ग की 50 मी.. 100 मी., 200 मी. व 400 मी की रेस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के श्री श्री फारूख हुसैन तरूण कुमार जोशी भावेश शुक्ला, राकेश जोशो अनिल जीनगर, ऐश्वर्य शर्मा, ईशान सानी नीतु सनाढ्य विनिषा शर्मा, चन्द्रा सोलकी, दिपिका कुँवर ममता त्रोपाटी, पार्वती जोशी, खुशबु पुरोहित, मनिषा गुर्जर सुश्री राधिका शर्मा श्रीमती कोशल्या राजगुरू, अंजना श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।




