Wint Sport’s Meet 2023-24 Day 3

सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान, नाथद्वारा
Wint Sport’s Meet
2023-24
सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में चल रहे विन्ट स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन कई रोचक
मुकाबले हुऐ। श्री योगेश पुरोहित , शेन्की गुर्ज र व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीवल्लभ श्रीमाली के
आतिथ्य मे स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन जेविलियन थ्रो जूनियर वर्ग छात्रा मे फातिमा प्रथम ,प्रतिज्ञा द्वितीय ,
प्रियांशी तृतीय रही । सिनीयर वर्ग छात्रा मे जानवी कुंवर प्रथम, खुशी द्वितीय, उर्मिला गुर्जर तृतीय रही
इसी प्रकार छात्र जुनियर वर्ग में भुमित राज प्रथम , प्रद्युमन सिंह द्वितीय , तनय राज तृतीय रहे। सिनीयर
छात्र वर्ग मे लक्ष्मण प्रथम , अभिनव प्रजापत द्वितीय , कार्ति क माली तृतीय रहे। गोला फेक सिनीयर छात्रा
वर्ग मे हिमांशी प्रथम , जानवी कुँवर द्वितीय , ईश्वरी प्रजापत तृतीय रही। कबड्डी सिनियर छात्र वर्ग मे
एस.बी.एस. टाईगर्स ने एस.बी.एस. लाॅयनस् को हराकर फाईनल मे प्रवेश किया। विघालय के सह प्रबंधक
श्री यशवन्त कुमार प्रजापत ने बताया की 4 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट मे कल दिनांक 13.01.2024 को सिनियर
वर्ग की छात्रों के कबड्डी के फाईनल मेच , छात्र/छात्राओं के लाॅग जम्प , रस्सा कस्सी, चेयर रेस का
आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के श्री धर्मेंद्र गौरवा, निलकण्ठ माली ,
अनिल जीनगर , श्री फारूख हुसैन , तरूण कुमार जोशी , राकेश जोशी , विष्णु क ुमावत, साजन माली, श्री
ऐश्वर्य शर्मा, पुष्पेन्द्र जीनगर, श्रीमती जमना कुमावत , सुशीला माली, सलमा परवीन , नीतु सनाढ ्य , स्नेहा
प्रजापत, विनिशा शर्मा, दिपिका कुंवर , सोनम कुमावत, प्रतिमा सनाढ्य, सुश्री राधिका शर्मा , श्रीमती
कोशल्या राजगुरू, विजय लक्ष्मी पालीवाल , आदि उपस्थित रहे।
#sportsweek #sports #schoolpost #nathdwara #shreeji #rajsamand #gunjol




