Inauguration Sardar Bhagat Singh Academy By Dr. C.P. Joshi

सरदार भगत सिंह अकेडमी का भव्य लोकार्पण
सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में शनिवार को विद्यालय के
नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट
अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सी.पी.
जोशी एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में नगर के देवकीनंदन गुर्जर
(काका साहब) एवं राजसमंद कांग्रेस अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़
उपस्थित रहे। विद्यालय के संस्थापक नरेश प्रजापत ने बताया कि
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ढोल नगाड़ों के साथ डॉक्टर सी.पी.
जोशी साहब का स्वागत किया गया तथा नवनिर्मित भवन की पट्टीका
का अनावरण किया गया इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक
नृत्य प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम के संयोजक यशवंत प्रजापत नेे विद्यालय
के इतिहास के बारे में समझाया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरि
वल्लभ श्रीमाली ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया अपने
वक्तव्य में डॉक्टर सीपी जोशी साहब ने बालको की प्रमुख
कमजोरियों को दूर करते हुए विद्यालय के विकास की बधाई दी
तथा समय-समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर बालकों को भविष्य
में आगे बढ़ने का वादा किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय
द्वारा समस्त बालक बालिकाओं अभिभावक अतिथियों को भोजन
कराया गया । कार्यक्रम का संचालन रतन लाल जी कुमावत एवं कोमल
प्रजापत ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के श्री
अनिल जीनगर , श्री फारूख हुसैन , श्री राकेश जोशी , श्री तरूण
कुमार जोशी, साजन माली, श्री ऐश्वर्य शर्मा, श्रीमती जमना
कुमावत , सुशीला माली, सलमा , नीतु सनाढ्य , दिपिका कुँवर
, सोनम कुमावत, हेमलता वर्मा, प्रिया पालीवाल , प्रतिमा
सनाढ्य, सुश्री राधिका शर्मा , श्रीमती कोशल्या आदि
उपस्थित रहे।









