“Bhagat Singh Amrit Mahotsav” 2022

सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान, नाथद्वारा’’भगत सिंह अमृत महोत्सव’’ 2022 का आगाज स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम भगत सिंह अमृत महोत्सव 2022 का आगाज आज दिनांक 20/04/2022 को विद्यालय के केम्पस, धारचा में आयोजित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने बताया की संस्था प्रधान श्री नरेश प्रजापत , सचिव मोनिका प्राजापत एवं संस्था के प्रबन्धक श्री यशवन्त प्रजापत आदि के आतिथ्य में भगत सिंह अमृत महोत्सव 2022 रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिवस चित्रांकन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, बलुन प्रतियोगिता , सलाद प्रदर्शन का आयोजन किया गया। महोत्सव के प्रभारी सुश्री मेघा गहलोत , सुश्री कोमल प्रजापत, सुश्री श्रेया बागरेचा, सुश्री निकिता श्रीमाली एवं प्रतिमा सनाढ्य ने बताया की उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के 150 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया । जिसमे चित्रांकन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मुकेश मेघवाल एवं द्वितीय स्थान पर मंयक प्रजापत रहे। मेंहन्दी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नेतल माली एवं द्वितीय स्थान पर कनिष्का पंवार रहे। सलाद प्रदर्शन में प्रथम स्थान अभिनव प्रजापत , रोनक प्रजापत एवं प्रदीप बलवंत एवं द्वितीय स्थान पर जिनल, रिया प्रजापत, तेजस्वी बारहट रहे।बलुन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर नक्शराज सिंह, ओवेश रजा एवं द्वितीय स्थान पर रोनक प्रजापत , अभिनव प्रजापत रहे।नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पूनम, हीना एवं द्वितीय स्थान पर तेजस्वी रहे।इस कार्यक्रम का संचालन मेघा गहलोत एवं कोमल प्रजापत द्वारा किया गया। अनिल जीनगर , ऐश्वर्य शर्मा , श्रेया बागरेचा , स्नेहा सुथार, माया कुँवर सोलंकी,जमना कुमावत, नीतु सनाढ्य, चन्द्रा सोलंकी,, साजन माली, शिवलता भाटी, पूजा सेन, अपर्णा श्रीमाली, आदि उपस्थित रहे।