World Peace Sports Week 2022-23” Second Day

World Peace Sports Week 2022-23” के दुसरे दिन हुऐ रोचक मुकाबले
सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान, नाथद्वारा में खेलकूद प्रतियोगिता वर्ल्ड
पीस स्पोटर्् वीक के दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सस्थांन के
प्रबंधक श्री यशवन्त कुमार प्रजापत अध्यक्षता श्री भँवरलाल प्रजापत ने की। कार्यक्रम का
संचालन विद्यालय की कोमल प्रजापत एवं तरूण कुमार जोशी ने किया। संस्थान के
प्रधानचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने बताया की प्रतियोगिता के द्वितीय दिन जुनियर छात्रा
वर्ग कुर्सी रेस मे हिमांशी कुँवर प्रथम एवं छात्र वर्ग मे लक्ष्यराज सिंह प्रथम रहे।
बलुन रेस छात्रा वर्ग मे अतानुर व नमीरा प्रथम व छात्र वर्ग में ध्रुव व हिमांशु
प्रथम रहें। बलुन इनक्रिज छात्रा वर्ग में योगिता लौहार प्रथम व छात्र वर्ग में
ध्रुव माली प्रथम रहे। सिनियर वर्ग क्रिकेट प्रतिर्स्पधा में अंकित एण्ड टीम प्रथम
रहे। कबड्डी सिनियर छात्र वर्ग में प्रीत गुर्जर एण्ड टीम , छात्रा वर्ग में प्रियांशी
वर्मा एण्ड टीम प्रथम रहै, इसी प्रकार जुनियर वर्ग में नक्षराज एण्ड टीम प्रथम रहै।
चेयर रेस सिनियर छात्रा वर्ग में जानवी कुँवर प्रथम व छात्र वर्ग में गोविन्द गुर्जर
प्रथम रहै, इसी प्रकार जुनियर छात्रा वर्ग में रश्मि प्रजापत प्रथम व छात्र वर्ग में जयेश
वर्मा प्रथम रहे। तीसरे दिन के खेलों के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए
संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने बाताया कि 21 दिसम्बर 2022 को रस्सा कस्सी ,
गोला फेक , सिनियर वर्ग की रेस प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के श्री अनिल जीनगर , श्री फारूख हुसैन , श्री राकेश
जोशी , श्री तरूण कुमार जोशी, ऐश्वर्य शर्मा ,साजन माली, श्रीमती जमना कुमावत ,
सुशीला माली, सलमा , नीतु सना-सजय्य , दिपिका कुँवर , सोनम कुमावत, हेमलता वर्मा,
प्रिया पालीवाल , प्रतिमा सना-सजय्य, सुश्री राधिका शर्मा , श्रीमती कोशल्या , आदि
उपस्थित रहे।









