संस्कारो कि पाठशाला सन्त श्री उत्तम राम जीमहाराज के साथ
स्थानीय सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान में बालको के सर्वागिण विकासके क्रम में मेवाड़ के प्रसिद्व कथा वाचक एव रामस्नेही समप्रदाय के सन्त श्रीउत्तम राम जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में संस्कारो की पाठशाला कार्यक्रमआयोजित किया गया। संस्थान के संरक्षक श्री भँवर लाल प्रजापत, मांगी देवी,सचिव मोनिका प्रजापत एवं प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने सन्त श्रीका स्वागत किया। संस्थान के संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने बतायाकी सन्त श्री उत्तम राम जी महाराज ने बालको को अपने श्री मुख सेसंस्कारो की शिक्षा प्रदान की जिसके अन्तर्गत उन्होने अपने प्रवचनो केमाध्यम से कई कहानियो एवं दृष्टांतों से बालको को धन से पहलेसंस्कार प्राप्त पर बल दिया, सन्त श्री ने बालको को सुर्योदय से पूर्व उठने,अपने माता-ंउचयपिता के चरण स्पर्श करने , कभी -हजयुठ न बोलने, बड़ो कीआज्ञा का पालन करने एवं सत्य बोलने जैसे संस्कारो पर चलने की बात कही।सन्त श्री के प्रवचनों को सभी विद्यार्थियो ने भावविभोर हो करउनके बताये गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती क्षणप्रभा पालीवाल एवं भावेश शुक्ला नेकिया।इस कार्यक्रम मे श्री तरूण कुमार जोशी, श्री फारूख हुसैन , श्रीमती सोनमकुमावत सुश्री दिपिका कुँवर , श्रीमती चन्द्रा सोलंकी, श्रीमती लताशागोरवा , श्रीमती कोमल शर्मा ,श्री अनिल जीनगर श्री ऐश्वर्य शर्मा , सुश्रीकोमल प्रजापत, श्रीमती जमना कुमावत, श्रीमती पूजा सेन, श्रीमती शिवलताभाटी आदि उपस्थित थे।