“World Peace Sport’s Meet 2025” का समापन

सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में खेलकुद प्रतियोगिता वर्ल्ड पीस स्पोर्ट्स वीक 2025 के दुसरे व तीसरे दिन विद्यालय के संरक्षक श्री भँवरलाल प्रजापत व मांगीलाल जी समिदिया के मुख्य अतिथ्य मे विभिन्न प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली की अध्यक्षता में समारोह प्रारम्भ हुआ। सहप्रबधिका साक्षी पुरोहित ने बताया की 100 मीटर रेस में सीनीयर वर्ग छात्र वर्ग में अजान हुसैन प्रथम नमन साहु द्वितीय व अभिनव प्रजापत तृतीय रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में रिद्धिका कुँवर प्रथम, लोचन पालीवाल द्वितीय व आयुषी कुँवर व वनीशा श्रीमाली तुतीय रहे। जुनियर छात्र वर्ग में खुशराज चौहान प्रथम, शोर्य बंसल द्वितीय, परमवीर सिंह व देवेन्द्र सिंह तुत्तीय रहे। छात्रा वर्ग में सुमन बलाई प्रथम हितिक्षा सनाढ्य द्वितीय व गायत्री गायरी तृतोय रहे। 200 मीटर रेस छात्र वर्ग मे रोहित प्रजापत प्रथम युवराज सिंह द्वितीय व गोविन्द गुर्जर तृतीय रहे। जुनियर छात्रा वर्ग में डिम्पल झाला प्रथम नव्या किर द्वितीय व निधी सोनी तृतीय रहे। 50 मीटर रेस में सबजुनियर छात्र वर्ग राजविर मीणा प्रथम, आयुश मेघवाल द्वितीय व हर्ष जोशी तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में नमीरा बानु प्रथम समरीन बानु द्वितीयव राधिका पालीवाल तृत्तीय रहे। 100 मीटर रेस में छात्र वर्ग गौरव राज प्रथम युवराज चौहान द्वितीय व कुलदीप सालवी तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में दिया माली प्रथम, खुशी राजपुत द्वितीय व संध्या प्रजापत तृतीय रहे। गोला फेंक में जुनियर छात्र वर्ग खुशराज चौहान प्रथम, शिवम मेघवाल द्वितीय व काव्य पडियार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में दिव्या माली प्रथम, नव्या कीर द्वितीय व गायत्री गायरी तृतीय रहे। सीनीयर छात्र वर्ग मे प्रविण चौधरी प्रथम गोविन्द गुर्जर द्वितीय व रोनक मेघवाल तृतीय रहे। छात्रा वर्ग मे रिद्धिका कुँवर प्रथम, हिमांशी पालीवाल द्वित्तीय व तपस्या लौहार तृतीय रहे। भाला फेंके जुनियर छात्र वर्ग में तनयराज प्रथम, जयपाल सिंह द्वितीय व आयुष जोशी तृतीय रहे। छात्र वर्ग में डिम्पल कुँवर प्रथम, भक्ति पुरोहित द्वितीय व तबस्सुम तृतीय रहे। सीनीयर छात्र वर्ग में अभिनव प्रजापत प्रथम लक्ष्मण सिंह द्वितीय व जितेन्द्र सिंह तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में हिमांसी पालीवाल प्रथम राफिया खान द्वितीय व कुसुम कुँवर तृतीय रहे। सेक रेस सब जुनियर छात्र वर्ग में युवान कुम्हार प्रथम, दक्षराज जीनगर द्वितीय, दिव्यांश सुथार व जतीन जोशी तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में काव्या वैष्णव प्रथम दिव्या मेघवाल द्वितीय, मेविश खान तृतीय रहे। रिंग थ्रो छात्र वर्ग में काव्यांश कीर प्रथम व भार्गव जोशी द्वितीय रहे। जलेबी रेस में अदिती सोनी प्रथम दृष्टी व्यास द्वितीय व विहान सिसोदिय तृतीय रहे। फाइव इन वन छात्र वर्ग में प्रियांश गहलोत प्रथम, खुशराज सिंह झाला द्वितीय व रोहित जीनगर तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में हर्षिता कुवँर चुण्डावत प्रथम, माहि शर्मा द्वितीय रहे। चम्मच रेस सब जुनियर छात्र वर्ग नवनित मेघवाल प्रथम, उत्त्कर्ष सिंह द्वितीय व दक्षराज जीनगर तृतीय रहे। छात्रा वर्ग मे अदिती सोनी प्रथम, अश्मीरा द्वितीय, अर्पिता मेहरा तृतीय रहे। जुनियर छात्रा वर्ग में निधि सोनी प्रथम, प्रियांशी माली द्वितीय रहे। श्री लेग रेस सब जुनियर छात्र वर्ग वैभव जोशी व जय जोशी प्रथम, काव्यांश कीर व देवराज सिंह द्वितीय, शिवाश माली व खुशराज गुर्जर तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में ईशा माली व भावना कुँवर प्रथम, हितांशी बंशीवाल व हिताक्षी सोनी द्वितीय, मेविश खान व जोबिया खान तृतीय रहे। जुनियर छात्र वर्ग मे वंश गहलोत व अयान खान प्रथम, हिमांशु माली व अतुल पूर्विया द्वितीय व उपदेश सिंह व दशरथ सिंह तृतीय रहे। छात्रा वर्ग मे नव्या कीर व निधि सोनी प्रथम, दिव्या सिसोदिय व डिम्पल झाला द्वितीय, लक्षीता पालीवल व खुशी शाहू तृतीय रहे। सीनीयर छात्र वर्ग में हर्षित नागदा व आयुश जनवाल प्रथम, कार्तिक सोनी व जय खटीक एवं रोनक प्रजापत व लक्ष्मण सिंह द्वितीय, शुभम प्रजापत व प्रियाशु कुमावत तृतीय रहे। कुर्सी रेस सब जुनियर छात्र वर्ग मे कुनाल प्रजापत प्रथम बाहुप्रताप द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में अर्पिता मेहरा प्रथम, काशिफा बानु द्वितोय रहे। जुनियर वर्ग में रानी मेघवाल प्रथम व किरण मीणा द्वितीय रहे। कबड्डी सीनीयर छात्र वर्ग में एस.बी.एस सुपर किंग ने रायलय को हराकर जीत हासिल की। इसी प्रकार जुनियर वर्ग मे एस.बी.एस सुपर वॉरियर्स ने एस.बी.एस. चेलेन्जर्स को हरा कर अपनी जीत हासिल की। बेडमिन्टन सीनीयर छात्र वर्ग में गौरव राव प्रथम रौनक प्रजापत द्वितीय व रोहित प्रजापत तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में आयुशी कुँवर प्रथम, जिनल सनाढ्य द्वितीय व हितिक्षा सनाढ्य तृतीय रहे। रस्साकस्सी में एस.बी. एस हिन्दी माध्यम के छात्र ने अपनी जीत हासिल की। विघालय के खेल प्रभारी श्री धर्मेन्द्र गौरवा व विष्णु कुमावत ने बताया की कल दिनांक 25.01.2025 को धारचा मे स्थित विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के श्री फारूख हुसैन, तरूण कुमार जोशी, भावेश शुक्ला, संजय सनाढ्य, अनिल जीनगर, ऐश्वर्य शर्मा, ईशान सोनी नीतु, श्रीमती कचंन सुथार, रविना गुर्जर, चन्द्रा सोलंकी, दिपिका कुँवर, अंजना श्रीमाली, ममता त्रीपाठो, पार्वती जोशी, खुशबु पुरोहित, मनिषा गुर्जर सुश्री राधिका शर्मा, श्रीमती कोशल्या राजगुरू, अंजना श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।





