व्हिम्सी वंडरलैंड विन्टर मेले का आयोजन

सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में आज हिम्सी वंडरलैंड विन्टर मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के संरक्षक श्री भंवरलाल प्रजापत व मांगीलाल जी समिदिया व सप्रबन्धक श्री यशवन्त कुमार प्रजापत, प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली के मुख्य अतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा फिता काटकर मेले का शुभराम्म किया गया। सचिव श्रीमती मोनिका प्रजापत ने बताया की मेले में कचौरी समोसे, पिज्जा, दाल चावल, ईडली साम्मर, पानी पुरी, मल पुरी, पाव माजी, पपड़ी चाट, दाबेली गुलाब जामुन, पेस्ट्री, राब, पॉपकोर्न, चनाजोर, भजिये, छाछ, सेडविव गोल्ड, कटोरी बाद, पास्ता, फुट सलाद, बडा पाव, मेग जॉन की स्टॉले लगाई गई। इस मेले का मुख्य आकर्षण पुडसवारी रही। छात्र/छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मेले में भरपुर आनन्द लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के श्री फारुख हुसैन उरुण कुमार जोशी भावेश शुक्ला, विष्णु कुमावत, राकेश जोशी, धर्मेन्द्र गौरखा, संजय सनाढ्य, अनिल जीनगर, कुनाल सनाढ्य, ऐश्वर्य शर्मा, ईशान सोनी, पुष्पेन्द्र जीनगर, यशवर्द्धन सिंह, श्रीमती साक्षी पुरोहित, कोमल प्रजापत, नीतु सनाढ्य, जमना कुमावत, कवन सुथार, कौशल्या राजगुरू, किरण सेन, किंजल गर्ग, हेमलता डिङवानिया, प्रतिमा सनाढ्य, सलमा परविन् शिवलता माली, विनिशा श्रीमाली, अरूणा वशिठा, कृष्णा श्रीमाली, नितु टेलर, शिवल मेघवाल, गुणमाला वैरागी, रविना गुर्जर, चन्दा सोलंकी, दिपिका कुँवर, अंजना श्रीमाली, ममता त्रीपाठो, पार्वती जोशी, खुशबु पुरोहित, मनिषा गुर्जर सुश्री राधिका शर्मा, श्रीमती कोशल्या राजगुरु, अंजना श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।






