सरदार भगत सिहं शिक्षण संस्थान नाथद्वारा एस.बी.एस. के छात्रो ने ऑलम्पियाड मे जोता गोल्ड मेडल
स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान के अग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा हाल ही आयोजित इड्योनो इन्टरनेशनल ऑलम्पियाड 2024-25 प्रतियोगिता मे सांईन्स ऑलम्पियाड मे शानदार प्रदर्शन कर नगर का नाम गौरवान्वित किया। गणित विषय के प्रभारी धर्मेन्द्र गौरवा ने बताया की इस ऑलम्पियाड प्रतिस्पर्धा मे विद्यालय के कक्षा दसवी के ईशान शर्मा, दक्ष सोनी, जैनम दुग्गड़, लक्ष्मन सिंह, मितांश, नमन साहु, रूचिका लौहार, सुमन सुथार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 9 में रिया कुम्हार, प्रतिज्ञा सुथार, लोचन पालीवाल, काजल शर्मा, गर्वित शर्मा, कक्षा 8 में शोर्य बंशीवाल व युवराज सिंह, कक्षा 7 में पोहू झाला, प्रियांशी माली, लोशा गहलोत, कार्तिक राज सिंह झाला कक्षा 6 में तनवीर कुँवर, शगुन पँवार, हिम गोरी, चेनाली कुमावत, मोहम्मद अलफेज, कक्षा 5 में पृथ्वीराज नाथ व वेदिक ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त विजेता विद्यार्थियों का संस्थान के संस्थापक नरेश प्रजापत, प्रबन्धक यशवन्त कुमार प्रजापत, सचिव मोनिका प्रजापत एवं प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली के आतिथ्य मे प्रसस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की। वरिष्ठ प्रभारी फारूख हुसैन च विष्णु कुमावत ने बताया की संस्थान द्वारा पहले भी इस प्रकार की ऑलम्पियाड प्रतियोगिताओं के श्रेष्ठ परिणाम बच्चो के द्वारा दिये गए। कार्यक्रम का संचालन राधिका शर्मा ने किया।
