सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान सिंहाड, नाथद्वारा एस.बी.एस. के विद्यार्थियों ने दिया श्रेष्ठ परिणाम

स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान के छात्रों का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयेजित 8 वी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम मे शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने बताया की परीक्षा मे प्रविष्ठ 57 विद्यार्थियो मे से 30 विद्याथियों ने A ग्रेड प्राप्त की। तथा 27 विद्यार्थियो ने B ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय का नाम राशन किया। विद्यालय के संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत एवं प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभश्रीमाली ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, यह बालको और संबंधित विषयाध्यापको एवं समस्त अभिभावकगण की मेहनत का नतीजा है। विद्यालय परिसर मे श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों का उपरना ओढ़ाकर उत्साह वर्धन किया गया और निरन्तर इसी तरह उत्तरोत्तर प्रगति करने हेतु प्रात्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय की सचिव मोनिका प्रजापत, सहनिर्देशक यशवन्त कुमार प्रजापत, वरिष्ठ अध्यापक अनिल जीनगर, ऐश्वर्य शर्मा, तरूण कुमार जोशी, धमन्द्र गौरवा, विष्णु कुमावत, पार्वती जोशी, जमना कुमावत, ममता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
