“बचपन की मस्ती” सेमिनार

स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान सिंहाड़, नाथद्वारा में बचपन खो ना जाए 2025-26 का आयोजन लीड कम्पनी के यश सेनी व मजहर अली के आतिथ्य में किया गया। संस्थान के संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत ने बताया की आधुनिक शिक्षा मे लीड़ ऐप द्वारा बच्चों में शिक्षा के प्रति नये आयाम स्थापित हो रहे ह। विद्यालय में आयोजित बचपन की मस्ती सेमिनार मे बच्चो के साथ-साथ अभिभावको ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सेमिनार में छात्र/छात्राओं व साथ ही अभिभावको मे श्री दिनेशचन्द्र उपध्याय, श्रीमती प्रमलता पालीवाल, श्रीमती मीना कुँवर चौहान, श्रीमतीपुनम कुवर, श्रीमान रामदयाल मेहरा, श्री शिवशंकरजी श्री बसन्त वैरागी, श्री प्रकाश चन्द्र खटोक, श्रीमती जया मेघवाल आदि का भी सम्मान किया गया। साथ ही बेस्ट टीचर्स अवार्ड श्रीमती सलमा परवीन, श्रीमती प्रतिमा सनाढ्य, श्री पुष्पेन्द्र जीनगर, श्रीमती हेमलता डिडवानिया को दिया गया। विद्यालय के सहप्रबन्धक श्री यशवन्त प्रजापत ने बताया की लीड द्वारा खेल-खेल के माध्यम एवं घरेलु उपकरणों के माध्यम से गणित सीखने के हुनर बताये गये। अभिभावकों की मोजुदगी में विद्यालय की छात्रा कनिष्का पँवार ने अपनी स्पीच के माध्यम से मोबाईल के अधिक प्रयोग पर होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जिससे सभी अभिभावको एवं अतिथियो ने सराहना की। संस्थान में पधारे विभिन्न अतिथियो एव अभिभावकों द्वारा आधुनिक शिक्षा में होने वाली समस्याओं के बारे में प्रश्नोत्तरी की गई। लीड़ ऐप के ऐडवाईजर ने बताया की संस्थान पुरे राजस्थान मे 7 वें स्थान पर अपनी लीड बनाये हुए है। इस कार्यक्रम का संचालन श्री भावेश शुक्ला द्वारा किया गया।




